Robbery By Beggar Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने भिखारी का रूप धरकर फैक्ट्री संचालक के घर से एक लाख पचपन हजार रुपये चोरी कर लिए.

By Anshuman Parashar | January 10, 2025 10:37 PM
an image

Robbery By Beggar n Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने भिखारी का रूप धरकर फैक्ट्री संचालक के घर से एक लाख पचपन हजार रुपये चोरी कर लिए. यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:25 बजे की है, और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

सीसीटीवी में कैद हुई महिला की हरकतें 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला पीले रंग की साड़ी और नीले रंग की शॉल में घर में घुसी थी. चोरी के बाद वह घर से बाहर निकलते हुए भी बार-बार पीछे मुड़कर देख रही थी, ताकि किसी को शक न हो. परिवार के लोग जब नाश्ता करके लौटे तो रुपये गायब हो चुके थे, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट काजीमोहम्मदपुर थाना में दर्ज कराई गई.

पुलिस महिला की तलाश में जुटी

काजीमोहम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस महिला की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला का सुराग लगाने के लिए जांच तेज कर दी है.

फैक्ट्री संचालक की शिकायत

राजन कुमार ने बताया कि वह सादपुरा मिल्की टोला स्थित अपने ऑफिस में रखे पैसों को बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे, लेकिन नाश्ता करने के लिए रुकने के कारण इस घटना का शिकार हो गए. उन्होंने कहा कि जब तक वह घर से बाहर गए, महिला ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़े: बिना वीजा भारत में घुसे दो चीनी नागरिक, रक्सौल कोर्ट ने सुनाई अब ये सजा

यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि अपराधी किसी भी रूप में आ सकते हैं और समाज के सामने विभिन्न रूपों में अपनी पहचान बदल सकते हैं. पुलिस महिला को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि उसे कानून के हवाले किया जा सके.

Exit mobile version