मुजफ्फरपुर से ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक से लूटपाट

मुजफ्फरपुर से ड्यूटी कर घर लौट रहे युवक से लूटपाट

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:02 AM

औराई. बाइकर्स गैंग के तीन अपराधियों ने रविवार की देर रात बागमती परियोजना के उत्तरी बांध पर जीवाजोर गांव के समीप मुजफ्फरपुर से अपने गांव भरथुआ जा रहे सूरज कुमार से बाइक, दो मोबाइल और नगदी लूट ली़ विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया़ पीड़ित सूरज ने घटना के बारे में पुलिस को बताया कि अपराधियों की संख्या तीन थी़ सभी लोग नारंगी कलर के एक ही बाइक पर सवार होकर आये थे़ जैसे ही कटौझा चौक से आगे बांध की तरफ बढ़ा कि आगे सुनसान रास्ता आने पर तीनों ने ओवरटेक कर आगे से घेर लिया तथा पिस्टल के बट से सिर पर मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया़ अपराधी बाइक छीनकर कटौझा एनएच-77 की ओर भाग निकले़ फिलहाल पीड़ित औराई सीएचसी में भर्ती है़ वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर स्थित फूलार अस्पताल में नौकरी कर घर लौट रहा था़ इसी बीच घटना का शिकार हो गया. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version