दिनदहाड़े पिस्टल की नोक पर iPhone और 50,000 रुपए की लूट, मचा हड़कंप

Robbery In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड पर दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सेल्समैन अजीत कुमार से आइफोन मोबाइल और नकदी लूट ली.

By Anshuman Parashar | January 5, 2025 10:22 PM
an image

Robbery In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड पर दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर सेल्समैन अजीत कुमार से आइफोन मोबाइल और नकदी लूट ली. बदमाशों ने अजीत से एटीएम का पिन भी पूछा और न बताने पर उसकी मारपीट की. इसके बाद बदमाश उसे एटीएम तक ले गए और पांच बार में 50,000 रुपए निकाल लिए. यह वारदात शनिवार रात आठ से नौ बजे के बीच हुई.

सीम कार्ड लेने मुजफ्फरपुर आए थे

अजीत कुमार जो सीतामढ़ी के गौशाला रोड के निवासी हैं. सिम कार्ड लेने के लिए मुजफ्फरपुर आए थे. वह प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठे हुए थे, जब दो युवक उनके पास आए और समय पूछा. कुछ देर बाद वह दोनों युवक अजीत के पीछे आकर उसे पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे. चूंकि कोहरा था, अजीत मदद के लिए किसी से संपर्क नहीं कर सके.

आइफोन और ATM कार्ड की लूट

बदमाशों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर आइफोन और यूपीआई पासवर्ड छीन लिया. न बताने पर उन्होंने अजीत से उसका एटीएम कार्ड निकाल लिया और पिन डायल करवा कर पांच बार ₹50,000 निकाल लिया. इसके बाद बदमाश अजीत को सड़क पर धक्का देकर फरार हो गए.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, शीतलहर और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग

बदमाशों ने जो पैसे ट्रांसफर किए, वह एसबीआई के अशरफुल इस्लाम के खाते में गए. यह घटना स्टेशन रोड पर पहले भी कई बार हो चुकी है, जहां बदमाश शाम के समय सक्रिय हो जाते हैं. चाय और गुटखा की दुकानों पर संदिग्ध व्यक्तियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई जांच नहीं की जाती है. इससे पहले भी स्टेशन रोड से दो यात्री पिस्टल की नोक पर लूटे गए थे, लेकिन पुलिस उनकी पहचान नहीं कर सकी है.

Exit mobile version