पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 1.5 लाख की लूट
पिस्तौल दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 1.5 लाख की लूट
पीड़ित से पुलिस कर रही पूछताछ, डीएसपी-2 ने की जांच सीसीटीवी फुटेज खंगाला, फाइनेंस कर्मी की भूमिका संदिग्ध रजवाड़ा बांध पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा भगवान से मंगलवार की दोपहर किस्त वसूलकर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक लाख पांच हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये़ भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर मुकेश कुमार रजवाड़ा भगवान में ऋणियों से किस्त वसूली करते हैं. किसी से मोबाइल लेकर फाइनेंस कर्मी ने 112 पुलिस को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना दोपहर एक बजे हुई है. लेकिन बैंक कर्मी ने इसकी सूचना ढाई बजे दी. वह भी पहले 112 पुलिस को सूचना दी. फिर उन्हें जब सूचना मिली तो वे खुद पुलिस टीम लेकर रजवाड़ा भगवान मंदिर के पास पहुंचे और घटना की सूचना डीएसपी-2 मनोज कुमार सिंह को दी. दोनों पुलिस अधिकारियों ने फाइनेंस कर्मी से पूछताछ की और बताया कि पीड़ित का बयान संदिग्ध है. डीएसपी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारत फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर मुकेश कुमार से एक लाख पांच हजार रुपये की लूट की सूचना मिली है. इसकी जांच की जा रही है. रजवाड़ा भगवान के बच्चा सिंह चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. पीड़ित का बयान संदिग्ध लग रहा है. कभी लुटेरों की बाइक का रंग हरा तो कभी काला बता रहा है. एक बाइक पर आये तीन अपराधियों द्वारा लूटपाट की सूचना दी गयी है. वैशाली जिले का रहने वाला है फाइनेंस कर्मी पीड़ित कर्मी मुकेश कुमार वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि तीन महीने से वह फाइनेंस कंपनी में काम कर रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. भारत फाइनेंस कंपनी के सीनियर मैनेजर को बुलाया गया है, उनसे भी पूछताछ की जायेगी. छापेमारी और जांच की जा रही है. देर शाम तक न प्राथमिकी दर्ज हो सकी और न ही पुलिस किसी को गिरफ्तार ही कर पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है