पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर 15 लाख का डाका

पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर 15 लाख का डाका

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 1:03 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर कोल्हुआ के वार्ड नंबर चार पुरानी मोतिहारी रोड के रहने वाले डॉक्टर कृष्ण भूषण श्रीवास्तव के घर से 15 लाख की डकैती की गयी है. आठ से दस की संख्या में नकाबपोश व मास्क लगाये अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात दो बजे वारदात को अंजाम दिया है. पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया था. पांच लाख कैश व ज्वेलरी डाका डालकर ले गए. मामले को लेकर डॉक्टर के पुत्र डॉक्टर अमित भूषण श्रीवास्तव के फर्द बयान के आधार पर अहियापुर थाने में डकैती की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वारदात की सूचना मिलने के बाद नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. अपराधियों का सुराग जुटाया जा रहा है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में डॉक्टर अमित भूषण श्रीवास्तव ने बताया है कि 11 अक्टूबर की शाम सात बजे अपने पिता डॉक्टर कृष्ण भूषण श्रीवास्तव, पत्नी सविता, दोनों बच्चे अमृत राज व अर्पणा के साथ दुर्गा पूजा के अवसर पर कार से मेला देखने के लिए गए थे. सुरक्षा गार्ड कैंपस के गेट पर ड्यूटी कर रहा था. रात साढ़े बारह बजे वह मेला देखकर परिवार के साथ लौट गए. पिताजी अपने कमरे में सोने चले गए. पत्नी भी दोनों बच्चों को लेकर कमरे में चली गयी. रात्रि करीब डेढ़ बजे वह टीवी बंद करके अपने कमरे में सोने चला गया. इस बीच रात्रि करीब दो बजे आठ से दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी दीवार के सहारे खिड़की होकर छत पर चढ़ गया. फिर, सीढ़ी के सहारे नीचे के कमरे में आया जहां वे लोग सोये हुए थे. छत का दरवाजा खुला हुआ था. पांच अपराधी उनके पिताजी के कमरे में घुस गया. उनका कमरा अंदर से खुला था. अपराधी कपड़े से उसके पिता का मुंह, हाथ और पैर बांध दिया. उसके पिता से ज्वेलरी व कैश के बारे में जानकारी लिया. टीवी के नीचे बॉक्स से चाबी निकाल लिया. एक अपराधी उनके सीने पर चाकू रख दिया. इसके बाद अपराधी अलमारी व सूटकेस में रखा पांच लाख कैश व ज्वेलरी निकाल लिया. उसके पिता से हाथ से पांचों अंगूठी निकाल लिया. उसके कमरे का छिटकिली तोड़कर पांच अपराधी उसके कमरे के अंदर घुस गए. तीन अपराधी के पास पिस्टल था एक के पास चाकू था. एक अपराधी उसके सिर में पिस्टल सटा दिया बोला कि शोर मचाएगा तो गोली मार देंगे. एक अपराधी उसकी पत्नी के पहने ज्वेलरी सोने का चेन, कान का झुमका, दो अंगूठी व सोने का दो चूड़ी व उसके सारे अंगूठी निकलवा लिया. इसके बाद जबरन अलमारी खोलवा सोने का लॉकेट, चांदी का 12 जोड़ी पायल, चांदी का कमर धानी, चांदी का एक चोटी, पर्स में रखा 15 हजार नकदी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क, रोलेक्स की घड़ी समेत 15 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर ले गये. जाते समय अपराधियों ने घर के गेट को बाहर से बंद कर दिया था. अपराधियों की उम्र 22 से 30 साल के बीच में रही होगी. उसकी पत्नी व पापा दूसरे कमरे से बाहर जाकर मेन गेट को खोला .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version