रोहतास पुलिस ने 76. 68 लाख के सरकारी अनाज घोटाला में मिठनपुरा में की छापेमारी
रोहतास पुलिस ने 76. 68 लाख के सरकारी अनाज घोटाला में मिठनपुरा में की छापेमारी
-राज्य खाद्य निगम में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था आरोपी-मिठनपुरा थाना के कन्हौली शक्ति नगर मोहल्ले में है पैतृक आवास
मुजफ्फरपुर.
रोहतास जिले में हुए 76. 68 लाख रुपये के सरकारी अनाज का घोटाला में नामजद आरोपी अनिल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर मिठनपुरा में रेड की गयी है. बुधवार की देर रात दिनारा थाने की पुलिस जमादार नंद किशोर प्रसाद के नेतृत्व में मिठनपुरा पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से राज्य खाद्य निगम में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अनिल कुमार के कन्हौली शक्ति नगर स्थित पैतृक आवास पर रेड मारा. लेकिन, वहां उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी. पुलिस को जानकारी दी गयी है कि वर्तमान में वह किसी दूसरे जिले में पोस्टेड है. वहीं, वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं. इसके बाद रोहतास जिले के दिनारा थाने की पुलिस वापस लौट गयी. दिनारा पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक 21 दिसंबर 2018 को प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इसमें बताया था कि राज्य खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार को दिनारा प्रखंड परिसर में संचालित टीपीडीएस गोदाम का प्रभार 29 नवंबर 2016 को ग्रहण किया था. जिलाधिकारी सासाराम के आदेश के आलोक में भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने टीपीडीएस गोदाम का भौतिक सत्यापन किया था. इस दौरान पाया गया कि 1840 क्विंटल चावल जिसकी कीमत 60 लाख रुपये और 689 क्विंटल गेहूं जिसकी कीमत 16 लाख 61 हजार रुपये थी उसको आरोपी अनिल कुमार के द्वारा निजी लाभ के लिए गबन किया गया है. कुल 76 लाख 68 हजार 645 रुपये का गबन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है