Loading election data...

Train News: सोमवार को सप्त क्रांति समेत इन सात ट्रेनों का रूट रहेगा चेंज, यहां देखें पूरी सूची

मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड पर हरिनगर व चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है जिस कारण से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2022 9:13 PM

सोमवार को मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सात ट्रेन दूसरे रूट से जाएंगी. मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड पर हरिनगर व चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है जिस कारण से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

सप्तक्रांति एक्सप्रेस हाजीपुर रूट से चलेगी

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं बरौनी से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल जाने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस मोतिहारी की जगह हाजीपुर रूट से चलेगी. वहीं अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं अवध एक्सप्रेस 27 से 29 जून तक हाजीपुर रूट से चलेगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से बदलाव 

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 11 स्टेशनों पर 29 जून तक रद्द रहेंगी. ये ट्रेनें मोतीपुर, मेहसी, चकिया, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा के अलावा उत्तर प्रदेश के सिस्वा बाजार व कप्तानगंज स्टेशन पर रद्द रहेगी. इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को सप्तक्रांति व अवध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से सफर करने के लिए मुजफ्फरपुर जाना होगा. वहीं डाउन साइड की ट्रेनें पहले से ही निर्धारित मार्ग पर संचालित होंगी.

रद्द रहेगी पैसेंजर ट्रेन

अमरनाथ एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें अलग-अलग दिनों को कुछ स्टेशनों के बीच 100 मिनट से 45 मिनट तक देरी से चलेगी. वहीं 25 से 29 जून तक अप व डाउन गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी.

Also Read: Bihar News: नालंदा में प्रेम विवाह की रंजिश में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, एक महिला की मौत
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

  • 19037 बांद्रा से बरौनी आने वाली अवध एक्सप्रेस 25 से 27 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 27 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 व 29 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तिगंगा एक्सप्रेस 27 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 27 व 29 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version