महाकाल सेवा दल ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी मुजफ्फरपुर. महाकाल सेवा दल रविवार को शहर में महाकाल शाही पालकी यात्रा निकालेगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को सरैयागंज स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि महाकाल शाही पालकी व झांकी शोभायात्रा सीढ़ी घाट से से निकाली जायेगी, जो रानी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी चौक होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेगी. झांकी में श्री गणेश, काल भैरव स्वरूप, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकी के साथ शाही पालकी में महाकाल का चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भगवान विराजमान होंगे. इस यात्रा में विभिन्न मंदिरों के पुजारी, बनारस के तांत्रिक, शहर के गण्यमान्य, समाजसेवी सहित काफी संख्या में शिव भक्त सम्मिलित होंगे. प्रेसवार्ता में मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, सचिव अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुणाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव,उज्ज्वल सहनी, युवराज चौहान, अमित चौहान, दीपक चौहान, अंकित राज, ऋषभ, लल्लू, हर्ष, आकाश, आयुष व रौनक चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है