प्रयागराज से मुजफ्फरपुर तक चार मोबाइल उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार
ट्रेन से उतर कर भाग रहे शातिर को आरपीएफ ने पकड़ लिया.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लंबी दुरी की गाड़ियों में बैठ कर पूरे सफर के दौरान शातिर गिरोह एक साथ कई मोबाइल उड़ा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में आरपीएफ टीम को सफलता मिली है. सोमवार सुबह के समय आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम निगरानी कर थी. करीब 8.50 बजे गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्लेटफॉर्म संख्या-3 पर प्लेस हो रही थी. इसी दौरान एक यात्री की ओर से चोर का हल्ला किया गया. इसी क्रम में ट्रेन से उतर कर भाग रहे शातिर को टीम ने पकड़ लिया. पीड़ित यात्री भी पहुंच कर बताया कि इसने मोबाइल चोरी की है. पूछताछ के दौरान शातिर के पास से चार मोबाइल बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख होगी. उसकी पहचान सोनू कुमार कटरा थाना क्षेत्र के सैदपुर विशुनपुर के रहने वाले के रूप में हुई है. वहीं वर्तमान में वह स्वामी शारदानंद कॉलोनी, बादली उत्तर पश्चिमी दिल्ली में रहता था. उसने बताया कि प्रयागराज जंक्शन से मुजफ्फरपुर जंक्शन आने के क्रम में चार मोबाइल चोरी किया. इससे पूर्व वह दो बार दिल्ली में भी चोरी के मामलें में जेल जा चुका है. पीड़ित यात्री शंभू चौधरी, नरौली के शिकायत पर मामले को जीआरपी के हवाले कर दिया गया. इस दौरान आरपीएफ के गिरीश कुमार, शंभूनाथ साह, रीतेश कुमार, लालबाबू खान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है