मुजफ्फरपुर. जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत निर्माण की रफ्तार तेज हो गयी है. ऐसे में अब सोमवार से आरपीएफ पोस्ट को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गयी है. जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पुराने भोजनालय में आरपीएफ को शिफ्ट किया जा रहा है. 15 मई तक आरपीएफ को शिफ्ट करने की तैयारी है. पुराने भोजनालय भवन को भी दुरुस्त किया जा रहा है. बता दें कि वर्तमान में जहां आरपीएफ पोस्ट है, ठीक उसी के दायरे में निर्माण का पाइलिंग आ रहा है. शिफ्ट होते ही आरपीएफ पोस्ट को तोड कर निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है