Loading election data...

कैंप में सन्नाटा, निगम ऑफिस काउंटर पर जमा हुए तीन लाख रुपये

Rs 3 lakh deposited at corporation office counter

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:58 PM

05 फीसदी की अतिरिक्त छूट के साथ 30 जून तक जमा होना है प्रॉपर्टी टैक्स

नगर निगम के सभी दस अंचल ऑफिस पर लगा है कैंप, ट्रेड लाइसेंस भी कैंप के दौरान होगा निर्गत, एक जुलाई से ट्रेड लाइसेंस पर लगेगा जुर्माना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

05 फीसदी की अतिरिक्त छूट के साथ जमा होने वाले प्रॉपर्टी (होल्डिंग) टैक्स के लिए 30 जून आखिरी तिथि है. ऐसे में आखिरी महीना को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने कैंप लगा लोगों को इसका लाभ देने का फैसला लिया है. मंगलवार को कैंप का पहला दिन था. लेकिन, इसमें काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. इससे जिस अनुपात में राजस्व की वसूली होनी चाहिए. वह नहीं हो पायी. हालांकि, नगर निगम ऑफिस में खुले ऑनलाइन काउंटर पर लगभग तीन लाख रुपये जमा हुए. बड़ी संख्या में लोग कैंप में पहुंचने की बजाय निगम ऑफिस पहुंच अपना टैक्स जमा किये. ट्रेड लाइसेंस शुल्क मद में भी एक दर्जन से अधिक शहर के दुकानदारों ने अपना रसीद कटवाया. बता दें कि नगर निगम से जारी शेड्यूल के अनुसार, 18 जून (मंगलवार) से लेकर 21 जून (शुक्रवार) तक कैंप लगना है. इसमें आवासीय व कमर्शियल हर तरीके के प्रॉपर्टी टैक्स पानी व सफाई के बदले लगने वाले यूजर चार्ज के साथ जमा होगा. कैंप के दौरान ही ट्रेड लाइसेंस भी निर्गत होंगे. सभी अंचल कार्यालय पर लगे कैंप के लिए वार्ड तहसीलदार के साथ-साथ कंप्यूटर ऑपरेटर तक की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रतिनियुक्ति किया गया है. टैक्स दारोगा गौरीशंकर प्रसाद एवं नूर आलम को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गौरी शंकर को अंचल संख्या 01 से 05 तक एवं नूर आलम को अंचल संख्या 06 से 10 तक में लगने वाले कैंप की जिम्मेदारी मिली है.

जहां लगा है कैंप

अंचल ऑफिस @ वार्ड नंबर (जिसका जमा होगा टैक्स)

अंचल कार्यालय संख्या 01 @ वार्ड संख्या 01, 02, 03, 04 व 06 अंचल कार्यालय संख्या 02 @ वार्ड संख्या 05, 11, 12, 13, 14 व 15अंचल कार्यालय संख्या 03 @ वार्ड नंबर 20, 22, 23 व 24 अंचल कार्यालय संख्या 04 @ वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19 व 21अंचल कार्यालय संख्या 05 @ वार्ड नंबर 40, 41, 42, 43, 44 व 45अंचल कार्यालय संख्या 06 @ वार्ड नंबर 35, 36, 37, 39 व 48 अंचल कार्यालय संख्या 07 @ वार्ड नंबर 25, 26, 27, 28, 29 व 30अंचल कार्यालय संख्या 08 @ वार्ड नंबर 07, 08, 09 व 10अंचल कार्यालय संख्या 09 @ वार्ड नंबर 38, 46, 47 व 49अंचल कार्यालय संख्या 10 @ 31, 32, 33 व 34

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version