मुख्य बातें
-देश में संक्रमण के बढ़े मामले, एचएमपीवी के मद्देनजर जिले में हो रही सतर्कता-स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर भी रखेगा नजर-सर्दी, खांसी, बुखार व कफ के मरीजों का करायेंगे टेस्ट
मुजफ्फरपुर.
हयूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के देश में मामले सामने आने के बाद सूबे में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सरकार के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार व कफ के गंभीर लक्षण वाले मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को कहा है. साथ ही विशेष लैब शुरू करने की तैयारी है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर अन्य टेस्ट होंगे.कोरोना वार्ड फिर से क्रियाशील
एमसीएच में कोरोना के समय बनाये गये वार्ड फिर से क्रियाशील किये गये हैं. साफ-सफाई कर वार्ड को तैयार किया जा रहा है. इस वार्ड में 12 बेड का आइसीयू, 12 बेड पर वेंटीलेटर व 12 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गयी है.स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इन्फ्लूएंजा व गंभीर तीव्र श्वसन के संबंधित रोगियों की निगरानी रखने को कहा है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. अस्पतालों में ऐसे रोगियों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने को कहा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है.वायरस नया नहीं, मास्क लगाने की जरूरत
इस वायरस से इंफेक्शन देश में पहले भी होते रहे हैं. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएस, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की. बताया कि यह एक सामान्य वायरस है. यह ज्यादातर बच्चों, व्यस्कों व कमजोर प्रतिरक्षा क्षमता वाले लोगों में फैलता है.कहा है कि यह एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसके मुख्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, गंभीर मामलों में सांस का फूलना इत्यादि है. इससे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया भी हो सकता है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने, छींकने व हाथ मिलाने आदि से फैलता है. उपरोक्त लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाने की सलाह दी गयी है.स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिन बच्चों को बुखार, खांसी के लक्षण हैं, उन बच्चों व उनके परिवार वाले मास्क जरूर लगाएं. संबंधित रोगियों पर नजर रखने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है