प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर के कल्याण गांव में हुई युवक की हत्या के बाद परिजन शव लेकर शुक्रवार को थाना पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे़ हंगामा की सूचना पर क्षेत्र से आये थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शराब माफिया के खौफ से सहमे होने की बात कही, जिसके बाद परिजनों को गांव पहुंचाया गया. इसके बाद शव का दाह-संस्कार किया गया.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप बेबुनियाद है. थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जायेगी तब पता चल पायेगा कि मृतक के परिजन कब थाना पर आये हैं. जैसे ही उनके पास शिकायत पहुंची, वे मौके के लिए निकल गये.
शराब तस्करों का सिंडिकेट सक्रिय : बोचहां में शराब का सिंडिकेट पूरी तरह सक्रिय है. गुरुवार को शराब तस्कर द्वारा युवक की हत्या की बात पता चलने के बाद शुक्रवार को शराब तस्कर काफी सक्रिय दिखे. थाना के आसपास शुक्रवार को कई शराब माफिया पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे.एफआइआर में शराब की खेप पहुंचाने से इनकार करने पर हत्या का आरोप : मृतक के स्वजन ने गायघाट थाना में एफआइआर दर्ज करायी है़ इसमें सात लोगों को नामजद किया गया है. इसमें मृतक के स्वजन ने कहा कि राकेश राय द्वारा शराब गरहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में पहुंचाने को कहा गया था. इनकार करने पर माफिया द्वारा हत्या कर दी गयी़
होली से एक दिन पहले आया था घर : मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंभु अपनी पत्नी के साथ दिल्ली रहता था. होली मनाने के लिए होली से एक दिन पहले ही गांव आया था़ उसकी हत्या के बाद से गांव व परिवार के लोग सदमे में हैं.