दो घंटे रि-शिड्यूल हुई सप्तक्रांति, पंखे नहीं चलने पर हंगामा
दो घंटे रि-शिड्यूल हुई सप्तक्रांति, पंखे नहीं चलने पर हंगामा
मुजफ्फरपुर. एनआई वर्क के कारण मंगलवार को मुजफ्फरपुर से नियमित आनंद विहार के लिये खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को दो घंटे रि-शिड्यूल किया गया था. ट्रेन अपने निर्धारित समय 11.35 के बजाये दोपहर के 13.35 में खुलना था. हालांकि रि-शेड्यूल होने के बारे में अधिकांश यात्रियों, जिन्हें जानकारी नहीं थी वे ट्रेन में जा कर बैठ गये. इस दौरान ट्रेन का फैन चालू नहीं था. उसके बाद कोच में गर्मी से यात्री उबलने लगे. कोच के यात्रियों ने शिकायत के बाद भी फैन नहीं चालू होने पर हंगामा किया. उसके बाद ट्रेन में बैठे प्रिंस कुमार तिवारी, अनमोल कुमार सहित कई यात्रियों ने मंडल को टैग कर शिकायत की. बताया कि ट्रेन को किस वजह से रोका गया. यह भी अधिकांश यात्रियों को जानकारी नहीं है. भीषण गर्मी में फैन भी नहीं चालू किया गया है. शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन खुलने के बाद ही फैन चालू हो सका. बता दें कि यह ट्रेन बुधवार को भी दो घंटे रि-सिड्यूल हो कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है