एसकेएमसीएच में ट्रॉली कर्मचारियों से अभद्रता, हंगामा

एसकेएमसीएच में ट्रॉली कर्मचारियों से अभद्रता, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 1:29 AM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की शाम एक युवक ट्रॉली कर्मचारियों पर एक विधायक का खास आदमी होने का धौंस जताने लगा. महिला ट्रॉली कर्मचारी को गंदी गालियां देने लगा. जब इसका सभी ने विरोध जताया तो धक्का दे दिया. उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दिया. धक्का देने पर महिला ट्रॉली में गिर गयी. इससे आक्रोशित ट्रॉली कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. ट्रॉली कर्मचारियों ने मामले की शिकायत एसकेएमसीएच पुलिस से की है. एसकेएमसीएच पुलिस के पदाधिकारी ने लिखित शिकायत करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ट्रॉली कर्मी रेणु ने बताया कि मरीज ट्रॉली पर था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर एक युवक आया और उसे अपने को विधायक का खास आदमी बताया. ट्रॉली कर्मी को इलाज करवाने को कहा. उसने डॉक्टर को कहने के बारे में बतायीं. इसी पर भड़क गया और विधायक का खास आदमी होने का धौंस जमाने लगा कहने लगा कि जो बोल रहे हैं, वह करों, नहीं तो नौकरी खा जाएंगे. गंदी गंदी गालियां देने लगा. विरोध जताया तो धक्का दे दिया. इधर, ट्रॉली कर्मचारी के सुपरवाइजर ने मामले की शिकायत हेल्थ मैनेजर सचिन से किया है. मालूम हो एसकेएमसीएच के इमरजेंसी समेत इंडोर वार्ड में कुछ बिचौलिया विधायक का धौंस कर्मचारियों पर जमाते हैं. इसके आड़ में उनका दवा दुकान और एंबुलेंस का संचालक होता है. इसको लेकर अक्सर एसकेएमसीएच में हंगामा होता रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version