मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में नियम लागू, ड्रेस में दिखेंगे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाॅफ

मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में नियम लागू, ड्रेस में दिखेंगे चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाॅफ

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:31 PM

मुजफ्फरपुर . सदर अस्पताल में अब चिकित्सक व पारामेडिकल स्टाफ ड्रेस काेड में दिखेंगे. यदि काेई भी ड्रेस काेड में नहीं मिले ताे उनपर कार्रवाई की जाएगी. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने बुधवार काे यह आदेश जारी किया. इसकाे लेकर सीएस ने अधीक्षक व उपाधीक्षक के साथ बैठक की. कहा कि प्रत्येक सप्ताह में निरीक्षण कर रिपाेर्ट उन्हें दें. सीएस ने कहा कि बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में मरीज आते हैं. ऐसे में काैन चिकित्सक है और काैन स्टाफ? इसका पहचान नहीं हाे पाती है. इसकाे लेकर सभी काे ड्रेस काेड में रहने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने कहा कि सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, इसके बावजूद भी यदि इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हाे पाए ताे यह चिंताजनक है. अधीक्षक काे दिए निर्देश में कहा कि जाे भी मरीज आते हैं उनके बैठने के लिए समुचित व्यवस्था हाेनी चाहिए. पीने के पानी की भी पूरा व्यवस्था हाेनी चाहिए. साथ ही बुजुर्गाें के लिए अलग से ओपीडी व वार्ड की व्यवस्था अनिवार्य है. एइएस काे देखते हुए वार्ड में 24 घंटे साताें दिन राेस्टर के अनुसार ड्यूटी पर चिकित्सक काे रहना है. कंट्राेल रूम भी 24 घंटे संचालित हाेना चाहिए. दवा, एंबुलेंस व अन्य जरूरी उपकरण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध हाेनी चाहिए. वहीं इमरजेंसी व एमसीएच में भी चिकित्सकाें की उपस्थिति और रेफर करने की प्रथा खत्म हाेनी चाहिए. सीएस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इससे परे कार्य हाेता है ताे संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक सप्ताह निरीक्षण की रिपोर्ट दें सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने बुधवार काे यह आदेश जारी किया. इसकाे लेकर सीएस ने अधीक्षक व उपाधीक्षक के साथ बैठक की. कहा कि प्रत्येक सप्ताह में निरीक्षण कर रिपाेर्ट उन्हें दें. सीएस ने कहा कि बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में मरीज आते हैं.

Next Article

Exit mobile version