टारगेटबॉल फेडरेशन कप की विजेता बनी बिहार टीम

सीनियर नेशनल में बनी उपविजेता, मिक्स नेशनल में तीसरा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

राजस्थान के अलवर में आयोजित फेडरेशन कप नेशनल में बिहार की टीम विजेता बनी. वहीं सीनियर नेशनल उप विजेता व मिक्स नेशनल में तीसरा स्थान हासिल किया. फाइनल में बिहार टीम तमिलनाडु को 7–4 से हराकर चैंपियन बनी. वहीं 11वीं सीनियर नेशनल टारगेटबॉल में बिहार की सीनियर टीम उपविजेता बनी. तीसरे मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप में बिहार टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

यह जानकारी बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने दी. बताया कि सीनियर नेशनल में बेस्ट डायमंड प्लेयर का खिताब बिहार के प्रियांशु राज को मिला. वहीं फेडरेशन कप में बेस्ट शूटर का खिताब बिहार के आकाश को मिला. इसमें बिहार टीम की कोच रागिनी ठाकुर व राष्ट्रीय रेफरी अभिषेक अभिमन्यु का योगदान रहा. बिहार की इस उपलब्धि पर एलएस कॉलेज के निदेशक शारीरिक शिक्षा महेंद्र प्रसाद, जीडी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, मुजफ्फरपुर हैंडबॉल के अध्यक्ष डॉ फिरोजुद्दीन फैज, राजीव सिन्हा, कुमार आदित्य सहित सभी खेल संगठनों के जिला सचिव ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version