हथियार का भय दिखा बाइक सवार से लूटे तीन हजार

हथियार का भय दिखा बाइक सवार से लूटे तीन हजार

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:55 PM

साहेबगंज. रजवाड़ा के आरडी-44 पुल के पास साहेबगंज-देवरिया मार्ग पर मंगलवार को अपराधियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तिलोकवा निवासी मुश्ताक आलम को हथियार के बल पर तीन हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित ने बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दो अपराधी उनके पास आया व उनकी कनपटी पर हथियार सटा दिया. इसके बाद पॉकेट में रखे तीन हजार रुपये लूटकर धनैया की ओर भाग निकले. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामले की प्राथमिकी के लिए देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version