धूप में रहकर डेढ़ घंटे में कटा पुर्जा, ओपीडी में डॉक्टर ही गायब
धूप में रहकर डेढ़ घंटे में कटा पुर्जा, ओपीडी में डॉक्टर ही गायब
डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरी सदर अस्पताल की व्यवस्था मुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग की मिशन 60 योजना धाराशायी हो चुकी है. इसके अंतर्गत जो भी निर्णय लिये गये थे, वे विभागीय पत्राेंं तक सीमित रह गये हैं. हकीकत में पुरानी बदहाल व्यवस्था ही लागू है. तीन दिन पहले डीएम के औचक निरीक्षण के बाद भी सदर अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया. अस्पताल में गुरुवार को मरीजों की काफी भीड़ थी. यहां ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज डेढ़ घंटे से खड़े थे, लेकिन काउंटर तीन ही होने के कारण मरीजों को धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. हद तो तब हो गयी, जब मरीज रजिस्ट्रेशन कराकर ओपीडी में पहुंचे तो वहां डॉक्टर नदारद थे. भीषण गर्मी में मरीज लंबे समय तक इंतजार करते रहे. विभाग खुले थे पर नहीं थे डॉक्टर यहां हड्डी रोग विभाग व चर्म रोग विभाग का ओपीडी तो खुला हुआ था, लेकिन डॉक्टर नहीं थे. पैर में चोट लगने और फ्रैक्चर की आशंका होने पर कई मरीज पहुंचे थे. कई दर्द से कराह रहे थे, लेकिन ओपीडी में डॉक्टर नहीं थे. भगवानपुर से आये सुनील कुमार ने कहा कि इतनी तेज धूप है, उसके बावजूद हमलोगों ने डेढ़ घंटे तक खड़े होकर पुर्जा कटवाया, अब डॉक्टर ही नही हैं. पता नही कितनी देर इंतजार करना पड़ेगा. रामबाग के पंकज कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पर्ची कटाने के लिए स्कैनर लगा हुआ है. उससे रजिस्ट्रेशन नंबर भी आ जाता है, लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर वह नंबर बताने पर पुर्जा दिया जाता है. यह कैसी व्यवस्था है? समझ में नहीं आ रही.