नये साल में बनेगा मिठनपुरा-इमली चौक व सदर अस्पताल रोड

मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाले रोड का नये सिरे से निर्माण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:11 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाले रोड का नये सिरे से निर्माण होगा. इन तीनों सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ेगी. कालीकरण के साथ-साथ रोड के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक ईंट लगा चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. नगर निगम की तरफ से जो टेंडर आमंत्रित किया गया था. वह अब अंतिम स्टेज में है. अगले सप्ताह तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी. काम प्रारंभ करने के लिए वर्क ऑर्डर स्नातक चुनाव व उसका परिणाम आने के बाद होगा. मिठनपुरा-इमली चौक रोड के निर्माण पर नगर निगम के 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, सदर अस्पताल एवं नगर आयुक्त आवास वाली सड़क की कालीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 91 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. दिसंबर में वर्क ऑर्डर जारी होगा. इसके बाद उम्मीद है कि चयनित एजेंसी नये साल में इन सड़कों का निर्माण शुरू करेगी. फिलहाल, स्मार्ट सिटी की तरफ से सदर अस्पताल रोड के बाद अब नगर आयुक्त के आवास वाली सड़क की बीचों-बीच खुदाई कर सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद उसकी मरम्मत की गयी है, जिससे रोड काफी ऊंच-नीच हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version