प्रेमिका ने शादी के झांसे में जयप्रकाश की गोवा से बुलाकर हत्या करा दी

सदर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रेमिका के ममेरे भाई को दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:16 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

प्रेमिका से शादी का ऑफर मिलने के बाद जयप्रकाश गोवा से मुजफ्फरपुर आया था. यहां प्रेमिका से जब मुलाकात हुई तो जयप्रकाश के साथ उसने एक होटल में जाकर नाश्ता किया. फिर, सहजानंद कॉलोनी स्थित अपने ममेरे भाई के कमरे में ले जाकर उसकी हत्या करा दी. सदर थाने की पुलिस ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर जयप्रकाश हत्याकांड का खुलासा किया है.

हत्याकांड में शामिल प्रेमिका के ममेरे भाई देवरिया थाना क्षेत्र के बुरहानपुर निवासी रविंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस की पूछताछ में पूरे कांड को बताया. कहा-ममेरी बहन घटना वाली रात जयप्रकाश को लेकर उसके कमरे में पहुंची थी. वह सहजानंद कॉलोनी स्थित एक लॉज में रहता है. वहां कमरे में जयप्रकाश के पहुंचने के बाद उसकी ममेरी बहन ने कॉल कर पिता व भाई को बुला लिया. लड़की के भाई ने चाकू से पहले गला रेता, फिर पेट से आंतें बाहर निकाल दीं. इसके बावजूद शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से लगातार वार कर गोद डाला. जयप्रकाश की मौत के बाद कमरे में ही सभी ने मिलकर लाश को बोरे में पैक किया. इसके बाद साइकिल पर शव रखकर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर उसे फेंक दिया. जयप्रकाश व उसकी प्रेमिका आपस में रिश्तेदार भी थे.

– आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर रची साजिश

जयप्रकाश व साहेबगंज की रहनेवाली उसकी प्रेमिका के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध थे. इसी बीच प्रेमिका बीपीएससी की तैयारी करने पटना चली गयी. कुछ महीनों के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी. प्रेमिका ने जयप्रकाश से शादी करने से मना कर दिया. दोनों के बीच बात कम होने लगी. जयप्रकाश उसे मनाने की कोशिश करता रहा, पर वह नहीं मानी. इसी बीच जयप्रकाश के बड़े भाई ने उसकी नौकरी गोवा में बतौर इलेक्ट्रिशियन लगवा दी. वह काम करने चला भी गया. इधर, बातचीत बंद होने से जयप्रकाश नाराज था. उसने प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए थे. उसने लड़की के परिजनों व रिश्तेदारों को मोबाइल पर इसे भेज भी दिया. जब घरवालों ने उसे धमकाया तो वह गोवा भाग गया. लड़की ने बदला लेने के लिए जयप्रकाश की हत्या की साजिश रच दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version