डीएम ने योजनाओं की समीक्षा की, लक्ष्य के अनुसार काम करने के निर्देश मुजफ्फरपुर.विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. कहा कि समय से काम पूरा हो जायें. डीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, पंचायत सरकार भवन, सोलर लाइट का अधिष्ठापन, अंकेक्षण, लोक शिकायत निवारण योजना, लोकसेवा का अधिकार, जन शिकायत, डीजल अनुदान, आपदा प्रबंधन, कबीर अंत्येष्टि योजना, नलजल योजना सहित अन्य के बारे में जानकारी ली. सोलर लाइट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि फोटोनिक एजेंसी के इकरारनामे के अनुरूप 120 लाइट का अधिष्ठापन करना था, लेकिन 20 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ है. बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद सुधार नहीं हुआ. एजेंसी की लापरवाही तथा कार्य में उदासीनता को देखते हुए उनकी बैंक गारंटी को जब्त करने के निर्देश डीएम ने दिये. इसका पत्र जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्गत करने को भी कहा. नहीं आयीं बीडीओ, दो दिन का वेतन कटेगा बैठक में साहेबगंज के बीडीओ मीनू कुमारी अनुपस्थित पाई गयी. डीएम ने दो दिन के वेतन की कटौती करते हुए अगस्त का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकानों पर सरकारी स्तर पर निशुल्क रूप से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई से 7 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाने का समय निर्धारित है. इस अभियान के तहत 87407 आयुष्मान कार्ड बना है. न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोतीपुर से शोकॉज करने के निर्देश दिये. बढ़ा आयुष्मान कार्ड बनाने का समय 14 अगस्त तक आयुष्मान कार्ड बनाने का समय विस्तारित किया गया और सीएस, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सीओ को प्रखंडों में विजिट करने व चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, एमओ व बीडीओ के साथ बैठक कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये. डीजल अनुदान की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में 5408 आवेदन आये हैं. 138 लाभुकों की राशि मिल गई है. लाभुकों के प्रति संवेदनशील होकर मिशन मोड में कार्य करने व तेजी लाने का निर्देश डीएओ को दिया. आपदा में मृत व्यक्ति के अनुग्रह अनुदान की राशि सक्रिय एवं तत्पर होकर मृतक के आश्रित को त्वरित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिसके लिए संवेदनशील होने व सभी सरकारी प्रक्रिया त्वरित रूप से पूरा करने को कहा. मुख्यमंत्री आवास योजना के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने की बात कही. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण बृज बिहारी भगत, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, सीएस डाॅ अजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है