लाल साड़ी, पीली सूट कहना पड़ा भारी, जांच के निर्देश

लाल साड़ी, पीली सूट कहना पड़ा भारी, जांच के निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:00 PM

डीपीएम पर सीएचओ ने लगाये गंभीर आरोपसीएस ने तीन दिन में जांच की रिपोर्ट मांगी

मुजफ्फरपुर.

सीएचओ को बैठक के दौरान लाल साड़ी व पीली सूट वाली कहना डीपीएम रेहान अशरफ को भारी पड़ गया. उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं. सीएचओ ने सीएस व डीएम से इसकी शिकायत की थी. जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गयी है. टीम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के पांडे, संचारी रोग अधिकारी डॉ सुधीर व डॉ नाहिद राणा को शामिल किया गया है. टीम को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने तीन दिनों में जांच रिपोर्ट देने को कहा है. इधर,सीएस ने कहा कि जांच टीम की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट डीएम को भेज दी जायेगी. महिला कर्मी ने धरना प्रदर्शन कर कहा था कि डीपीएम बैठक में लाल साड़ी वाली, पीली सूट वाली के अलावा अभद्र भाषा बोलते हैं. बैठक व अन्य कार्यक्रम में वह ठीक तरीके से पेश नहीं आते. यह अशोभनीय लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version