संत रविदास ने नशामुक्त समाज का दिलाया था संकल्प : पूर्व मंत्री

संत रविदास ने नशामुक्त समाज का दिलाया था संकल्प : पूर्व मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:49 PM
an image

:: संत रविदास जयंती समारोह में बोले पूर्व मंत्री सकरा. प्रखंड के विभिन्न गांवो से बैंड बाजा, गाड़ी, घोड़ा के साथ गुरुवार को संत रविदास की झांकी निकली. विभिन्न मार्ग से होते हुए आरसी काॅलेज परिसर में पहुंची. वहां आरसी काॅलेज सकरा में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम एवं पूर्व विधायक लालबाबू राम ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर रविदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि संत रविदास भक्तिकाल के संत थे. उन्होंने भक्ति और मेहनत कर समाज को आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज के लोगों को शिक्षित बनने, नशा मुक्त रहने और अंधविश्वास को दूर करने संकल्प दिलाया था. पूर्व मंत्री ने कहा कि संत रविदास जयंती मनाने का काम सकरा प्रखंड से आरंभ हुआ था. उसके बाद जिला स्तर से लेकर प्रदेश के सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के लोग संत रविदास जयंती मना रहे हैं. यह रविदास समाज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने संत रविदास के बताए मार्ग पर चल कर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. पूर्व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि संत रविदास आजीवन मेहनत कर समाज को आगे बढाया. समारोह की अध्यक्षता रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अजय दास ने किया. समारोह को डाॅ बीडी राम, पूर्व प्रमुख अनिल राम, भाजपा नेता सचिन राम, मुखिया खखिया देवी, पूर्व मुखिया सीता देवी, सुरेश राम भोला, महेंद्र राम, पूर्व मुखिया सच्चिदानंद सुमन, महेश राम, महावीर राम, देवेन्द्र राम, शिवचरण राम ,उमेश कुमार राम आदि ने संबंधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version