सकरा के मजदूर की दिल्ली में मौत, गम में डूबे लोग

सकरा के मजदूर की दिल्ली में मौत, गम में डूबे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:54 PM

सकरा़ प्रखंड के विशुनपुर वघनगरी गांव निवासी मजदूर वकील मांझी (21) की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह नुनू मांझी का पुत्र था. बुधवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. वहीं परिजन उक्त मजदूर के ठेकेदार से मुआवजा की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने पंचायती कर ठेकेदार को उचित मुआवजा देने का निर्णय लिया. उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजन ने बताया कि वकील मांझी को गांव के ही एक ठेकेदार के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था. मंगलवार को ठेकेदार ने उसके परिजन को छत से गिरकर मौत होने की सूचना दी. वहीं बुधवार काे ठेकेदार शव लेकर गांव पहुंचा, उसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये एवं ठेकेदार से मुआवजा की मांग करने लगे. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचायती कर मुआवजा दिलाने के बाद मामला शांत हुआ.

———————-

साहेबगंज :: सिकंदराबाद में मौत के बाद शव गांव लाया गया

साहेबगंज. वासुदेवपुर सराय निवासी सुखल ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार (25) का शव बुधवार को घर लाया गया. इसके बाद कोहराम मच गया़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सभी लोग ढांढ़स बंधाने में लगे थे. जानकारी हो कि आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में बीते 15 सितंबर की शाम बाइक दुर्घटना में दीपक कुमार की मौत हो गयी थी़ वहीं उसी गांव का मोहन कुमार (21) घायल हो गया था. पोस्टमार्टम के बाद दीपक कुमार का शव घर लाया गया. दीपक सिकंदराबाद में मजदूरी करता था. वह दो बच्चों का पिता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version