: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं उपयोगिता विषय पर कार्यशाला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय के इतिहास व राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ‘समर्थ पोर्टल : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं उपयोगिता’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उच्च शिक्षा सलाहकार डॉ एनके अग्रवाल और मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा निदेशक सलाहकार आदित्य समदर्शी शामिल हुए. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. स्वागत भाषण चित्तरंजन कुमार ने किया. आदित्य समदर्शी ने कहा कि समर्थ पोर्टल पूरे भारत में उच्च शिक्षा को एक नवीन आयाम प्रदान कर रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय सहित उत्तर प्रदेश में यह पोर्टल सामान्य रूप से काम कर रहा है. समर्थ पोर्टल को समझने की पहल ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय ने की है. यह पहली बार हुआ है. उन्होंने बताया कि समर्थ पोर्टल में कुल 40 माॅड्यूल हैं. इसमें महाविद्यालय व छात्रों से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाएं रहेंगी. इससे काॅलेज की वर्तमान और भविष्य के पाठ्यक्रम एवं शिक्षकों की कार्यकुशलता का आंकलन कर सकते हैं. सक्षम पोर्टल छात्रों को संबल बनाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम है. भारत सरकार ने इस दिशा में हर संभव सार्थक कदम उठाया है. मुख्य अतिथि डॉ एनके अग्रवाल ने कहा कि समर्थ पोर्टल शिक्षकों का अपना पोर्टल है. इसे अपडेट कर शिक्षक अपने आप को अपडेट करेंगे. अध्यक्षीय भाषण करते हुए प्राचार्य ने कहा कि नयी तकनीक का स्वागत किया जाना चाहिए. आज तकनीक के कारण ही हमारे हाथों में मोबाइल है. समर्थ पोर्टल का ही भविष्य होने वाला है इसलिए नयी पीढ़ी के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों को इससे जुड़ना चाहिए. मंच संचालन डॉ अर्चना सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ जय प्रकाश ने किया. उच्च शिक्षा सलाहकार डॉ एनके अग्रवाल ने महाविद्यालय के पुस्तकालय को विभिन्न विषयों की लगभग सौ पुस्तकें प्रदान की. उन्होंने पुस्तक दान को शिक्षा प्रदान के समतुल्य बताया. पुस्तकालयाध्यक्ष मोनी ने सभी पुस्तकों की सूची तैयार किया और बताया कि इस तरह के पुस्तक उपहार पाकर हमारा महाविद्यालय पुस्तकों का धनी बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है