ड्यूटी से गायब रहे छह चिकित्सकों का वेतन बंद

ड्यूटी से गायब रहे छह चिकित्सकों का वेतन बंद

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:11 AM

-तीन दिनों के अंदर सिविल सर्जन से मांगा स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर.

रोस्टर के अनुसार सदर अस्पताल के सभी विभागों में चिकित्सक तैनात हैं. लेकिन कई विभागों में मरीज के पहुंचने पर चिकित्सक नहीं मिलते हैं. इसकी शिकायत हमेशा मरीज व उनके परिजन अधीक्षक, सिविल सर्जन से करते रहेते हैं. खासकर, रात में डॉक्टर के गायब रहने पर मरीज को निजी अस्पताल जाना पड़ता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने 14 दिसंबर की शाम में ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह चिकित्सक गायब मिले.सभी चिकित्सकाें का वेतन राेक दिया. वहीं सभी से शाेकाॅज मांगा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिन चिकित्सकाें का वेतन बंद किया गया है, उनमें डाॅ सौरभ कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ विपिन, डॉ वंदना, डॉ प्रिया प्रीतम, डॉ फरहत कौशर शामिल हैं. बताया कि इन्हें कई बार चेतावनी दी गई थी. इनका कार्य के प्रति परफाॅर्मेंस ठीक नहीं है. शाम की ड्यूटी में हमेशा अनुपस्थित हाेने की शिकायत आती है. उक्त चिकित्सकाें का वेतन अगले आदेश तक राेक दिया गया है. कहा कि यदि शाे काॅज का जबाव संताेष जनक नहीं हाेता है ताे आगे की कार्रवाई के लिए सरकार काे अनुशंसा कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version