17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग की सख्ती, 12 स्कूलों के 14 शिक्षकों का काटा गया वेतन

मुजफ्फरपुर के 12 स्कूलों में से बिना सूचना गायब 14 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया है.

मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल से बिना सूचना गायब 12 स्कूलों के 14 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया है. इसके साथ ही डीइओ ने इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. 20 व 21 मार्च को हुए निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. डीइओ ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जायेगी.

बिना सूचना स्कूल से गायब मिले थे शिक्षक

डीइओ ने कहा कि शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जुलाई 2023 से विभाग ने नियमित निरीक्षण का शेड्यूल तैयार किया है. इसके तहत सभी स्कूलों का सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण किया जा रहा है. जिलाधिकारी के स्तर से स्कूलों के निरीक्षण के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. 20 व 21 मार्च को निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक स्कूल से बिना किसी सूचना के गायब मिले.

ये शिक्षक थे अनुपस्थित

साहेबगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहारा हिंदी में अफसर परवीन, सोनी कुमारी व वर्षा एक साथ अनुपस्थित थीं. वहीं सेमरा नन्हकार के शिव कुमार व प्राथमिक विद्यालय सराय दक्षिण टोला में इंदू कुमारी अनुपस्थित मिलीं. कटरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बर्री उर्दू में समन फातमा, सरैया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरुआ में प्रवीन कुमार, मुरौल में प्रियंका कुमारी,

औराई के प्राथमिक विद्यालय चंडिहा मुशहर में अंजूला कुमारी, मोतीपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकहां में कुमारी रिचा व कुढ़नी के प्राथमिक विद्यालय बाजितपुर कोदरिया में निशी कुमारी अनुपस्थित मिली. गायघाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फकीराडीह सहगन में रमेश पासवान, प्राथमिक विद्यालय शिवदाहां बरैल में गंभीर कुमार व उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर में मीरा कुमारी भी बगैर कोई आवेदन दिये स्कूल से अनुपस्थित थे.

23 मार्च को मड़वन व सकरा के किसी स्कूल में नहीं हुआ निरीक्षण

विभाग के निर्देश पर सभी प्रखंडों में स्कूलों के निरीक्षण के लिए शेड्यूल बना है. इसके अनुसार हफ्ते में कम से कम दो बार सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जाना है. शिक्षकों की उपस्थिति सुधारने के लिए विभाग ने निरीक्षण की प्राथमिकता तय की है, लेकिन जिला स्तर पर इसमें लापरवाही बरती जा रही है.

जिला शिक्षा विभाग से जारी 23 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार मड़वन व सकरा प्रखंड में किसी भी स्कूल का निरीक्षण नहीं हुआ है. केवल साहेबगंज प्रखंड में निरीक्षण की रिपोर्ट संतोषजनक है. यहां कुल 189 स्कूलों में 97 का निरीक्षण हुआ है. जिले में कुल 3293 स्कूलों में 593 का निरीक्षण हुआ, जिसमें छह शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं.

Also read : बिहार में होली पर शिक्षकों की छुट्टी हुई रद्द तो भड़के तेजस्वी यादव, सीएम से कर दी ये मांग

प्रखंड- कुल स्कूल- निरीक्षण

  • मड़वन- 108- 00
  • सकरा- 216- 00
  • औराई- 216- 04
  • गायघाट- 235- 22
  • कुढ़नी- 279- 27
  • कटरा- 169- 28
  • मुरौल- 78- 29
  • मोतीपुर- 256- 33
  • बोचहां- 211- 35
  • बंदरा- 101- 37
  • पारू- 286- 42
  • मुशहरी- 270- 48
  • सरैया- 271- 59
  • कांटी- 171- 64
  • मीनापुर- 237- 68
  • साहेबगंज- 189- 97

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें