रोस्टर से ड्यूटी नहीं की तो कटेगा वेतन

रोस्टर से ड्यूटी नहीं की तो कटेगा वेतन

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:36 PM
an image

-सदर अस्पताल में डाॅक्टरों का मामला-नियमित ड्यूटी पर नहीं आते हैं डॉक्टर

मुजफ्फरपुर.

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति के कारण मरीजाें का अच्छा इलाज नहीं मिल पाता. शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर संशाेधित ड्यूटी राेस्टर लागू कर दिया गया है. हालांकि इसके बाद भी डॉक्टर ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. इसी आलोक में सोमवार से रोस्टर के अनुसार ड्यूटी कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये. कहा है कि डॉक्टर के आने व जाने का समय अब नोट होगा. इसके लिए प्रबंधक को आने व जाने के समय की सेल्फी लेनी होगी. अगर इसकी डॉक्टर अनदेखी करते हैं तो हाजिरी काट दी जायेगी. इसके साथ ही उस दिन का वेतन भी रुकेगा. अधीक्षक डाॅ बाबू साहेब झा ने बताया कि जिन डॉक्टरों की दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्ति हाे गई है या लंबी छुट्टी में चले गए हैं, उनके स्थान पर संशाेधित राेस्टर बनाया गया है. सभी काे राेस्टर के अनुसार ओपीडी और अन्य ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. जब वे ज्वाइन किए थे ताे 400 से 500 मरीज ओपीडी में आते थे. अब 1500 से 1700 मरीज ओपीडी में आने लगे हैं. इसे 2000 से अधिक पर लेने जाने का टारगेट है. कहा कि मरीजाें काे गुणवतापूर्ण इलाज समेत अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version