हर महीने 07 तारीख से पहले आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन का होगा भुगतान

salary will be paid

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 1:16 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर ऑफिस के साथ सफाई व जलापूर्ति कार्य के लिए उपलब्ध कराये गये कर्मियों को हर हाल में महीने के 07 तारीख से पहले वेतन (मानदेय) का भुगतान करना होगा. भुगतान के बाद साक्ष्य के तौर पर कर्मियों के बैंक अकाउंट में एजेंसी के अकाउंट से ट्रांसफर की गयी राशि की पूरी जानकारी भी बैंक से सत्यापित कर ऑफिस में जमा करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने वाली एजेंसियों पर नगर निगम कार्रवाई करेगी. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसको लेकर शनिवार को एक सख्त निर्देश जारी किया है. इसमें आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली तीनों एजेंसियों को सख्त हिदायत दी गयी है. इसके अलावा कर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक तरीके से बनाने का निर्देश दिया है. जिस-जिस वार्ड में टैब खराब है. उसकी अविलंब मरम्मत कराने एवं एजेंसियों को अपना टैब खरीदकर वार्ड निरीक्षक को देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version