राम नाम से ही मोक्ष, कहीं जाना क्यों : मंत्री

राम नाम से ही मोक्ष मिल सकता है. इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता ही नहीं है. यह बातें श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कही. उनके साथ विधान पार्षद जीवन कुमार भी बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:49 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर राम नाम से ही मोक्ष मिल सकता है. इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता ही नहीं है. यह बातें श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कही. उनके साथ विधान पार्षद जीवन कुमार भी बतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किये गये. सादपुरा पोखरिया पीर मंगलस्थान के पास श्रीरामचरित मानस कथा व संगीतमय प्रवचन का आयोजन हो रहा है. दोनाें इसमें शामिल हुए. पांचवें दिन धर्म जागरण समन्वय, उत्तर बिहार व बिहार सांस्कृतिक विकास परिषद के सचिव कृष्ण मिश्र ने फूल-मालाओं के साथ अंगवस्त्र देकर अतिथियो का स्वागत किया. विपिन सिंह व चंदन गुप्ता ने मिथिला के पाग व शॉल से स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहा जाता है. क्योंकि वह पुरुषों में श्रेष्ठ व उत्तम पुरुष हैं. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति को भगवान राम का नाम लेने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है. दशरथ पुत्र भगवान राम के चरित्र की अच्छी बातों को हर कोई ग्रहण करने की कोशिश करता है. विधान पार्षद ने कहा कि अयोध्या में दशरथ के घर जन्म लेने वाले भगवान राम को विष्णु का सातवां अवतार माना गया है. भगवान राम का नाम लेने से ही व्यक्ति पापों से मुक्ति पा लेता है. माैके पर सह संयोजक रामेश्वर पासवान, कथा सचिव रंजीत चौधरी, पूर्णकालिक नंदकिशोर गुप्ता, सुनील, धर्मेंद्र पासवान, प्रभु साह, सोनू, ललन, संजय पासवान, कृष्ण नंदन, चंदन, राघवेंद्र, चितरंजन, मोहन गुप्त, सुनील पाठक, मुकेश चौधरी, योगेंद्र उपाध्याय, सुनील कुशवाहा व प्रभु साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version