अब एक ही पोर्टल पर मिलेगा एडमिशन से डिग्री तक का पूरा समाधान, BRABU समेत सभी विश्वविद्यालय होंगे डिजिटल
BRABU: राज्य के विश्वविद्यालयों में डिजिटल बदलाव की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. BRABU समेत सभी विश्वविद्यालयों में ई-गवर्नेंस लागू करने के लिए समर्थ पोर्टल शुरू किया जाएगा. इससे नामांकन, परीक्षा, रिजल्ट, डिग्री, वेतन और प्रशासनिक कार्य एक ही पोर्टल से संचालित होंगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/BRABU-1-1024x683.png)
BRABU: मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में अब ई-गवर्नेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. BRABU समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक केंद्रीकृत डिजिटल पोर्टल ‘समर्थ’ से जोड़ा जा रहा है. यह पोर्टल एडमिशन से लेकर डिग्री और दीक्षांत समारोह तक की सभी सूचनाओं का डिजिटल समाधान प्रदान करेगा.
समर्थ पोर्टल का कार्य और संचालन
इस पोर्टल के माध्यम से अकाउंट, फाइनेंस, परीक्षा, रिजल्ट, और दीक्षांत समारोह समेत कुल 43 से अधिक मॉड्यूल कार्यरत होंगे. प्रत्येक विश्वविद्यालय में इस पोर्टल के सुचारू संचालन के लिए एडमिन और कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. वहीं, तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए समर्थ की ओर से प्रत्येक राज्य के लिए एक समन्वयक नियुक्त किया जाएगा.
डिजिटलाइजेशन से मिलेगी सुविधा
समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक और वित्तीय प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप देना है. अब शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और बजट संबंधी प्रक्रियाएं भी इसी पोर्टल के माध्यम से संचालित होंगी. प्रत्येक विश्वविद्यालय को लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद आवश्यक सॉफ्टवेयर मुहैया कराया जाएगा.
सेंट्रलाइज्ड सिस्टम की दिशा में कदम
बिहार सरकार ने अप्रैल 2024 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समर्थ प्रोजेक्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को इस पोर्टल से जोड़ा जा रहा है. पिछले वर्ष समर्थ की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने समर्थ पोर्टल की कार्यप्रणाली और इसके लाभों को विस्तार से समझाया.
डाटा अपडेट और मॉनिटरिंग की व्यवस्था
पिछले महीने उच्च शिक्षा विभाग की एक टीम ने विश्वविद्यालयों का दौरा कर पोर्टल पर डेटा अपडेटेशन की स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे समर्थ पोर्टल पर अपनी सभी सूचनाएं उपलब्ध कराएं.
छात्रों को होंगे ये लाभ
BRABU बिहार विश्वविद्यालय समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब नामांकन से लेकर डिग्री प्राप्त करने तक की पूरी प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी. साथ ही, परीक्षा फॉर्म भरने, रिजल्ट देखने और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए अलग-अलग पोर्टल या विभागों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.
नोडल अधिकारी और एडमिन की नियुक्ति
बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल से जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने भी नोडल अधिकारी और दो एडमिन की नियुक्ति कर दी है. अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्य इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुचारू रूप से संचालित हो.
ये भी पढ़े: ऑटो चालक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
ई-गवर्नेंस से पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि
समर्थ पोर्टल की शुरुआत से विश्वविद्यालयों में पारदर्शिता और कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा.