वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित यहां से गुजरने वाली पवन एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-पाटलिपुत्र व समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन की जांच सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रोशन कुमार ने की. वे बिना किसी को बताये चुपके से यात्री बनकर इन ट्रेनों की जांच-पड़ताल किये. यात्री सुविधाओं को देखने के साथ यात्रा के दौरान होनेवाली परेशानी से अवगत हुए. इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा ट्रेनों में खाद्य पदार्थ बेचने वाले अवैध वेंडर मिले. जो, मानक के विपरीत खाद्य पदार्थ व पानी की बिक्री कर रहे थे. बाद में पुलिस व वाणिज्य विभाग की मदद से वे एक दर्जन अवैध वेंडरों को गिरफ्तार भी कराये. पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पानी मिला. सीनियर डीसीएम ने बताया कि सभी ट्रॉलियों पर नंबर अंकित करने तथा उन्हें विशिष्ट अल्फा संख्यात्मक कोड जारी करने का मुजफ्फरपुर डीसीआई को निर्देश दिया गया है. सीनियर डीसीएम के निरीक्षण के बाद जंक्शन पर चले टिकट जांच में 74 यात्री पकड़े गये, जिनसे रेलवे ने 37 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है