एक ही विभाग में वर्षों से कार्यरत कर्मी हटेंगे

एक ही विभाग में वर्षों से कार्यरत कर्मी हटेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:12 PM

-बीआरएबीयू में कर्मियों का किया जायेगा ट्रांसफर -वीसी के आदेश पर तीन सदस्यों वाली कमेटी बनी -काम का हो रहा आकलन, इसी आधार पर हटेंगे मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न पीजी विभागों व प्रशासनिक भवन में वर्षों से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाएगा. इस दिशा में विवि प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है. कुलपति के आदेश पर कुलसचिव ने तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. कमेटी में कुलानुशासक प्राे.बीएस राय, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान प्राे.अरविंद व अध्यक्ष छात्र कल्याण डाॅ आलाेक प्रताप सिंह शुमार हैं. पीजी विभाग व प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न विभागों में वर्कलोड के अनुसार कर्मियों का आकलन हो रहा है. कौन से कर्मी कब से किस विभाग में हैं? इसकी लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद शीघ्र ही ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कई पीजी विभागों में जरूरत से अधिक कर्मियों के होने व अन्य विभागाें में कर्मियों की कमी के चलते कार्य प्रभावित होने से विश्वविद्यालय ने कर्मियों के स्थानांतरण का निर्णय लिया है. 15 वर्षों से एक ही विभाग में हैं कई कर्मी प्रशासनिक भवन स्थित कई विभागों में दर्जन भर से अधिक कर्मचारी ऐसे हैं जो एक ही विभाग में 15 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं. बताया जाता है कि पूर्व में ट्रांसफर की सूची में उनका नाम था पर विभाग ने यह कहते हुुए उन्हें रोक लिया कि यह काम अन्य कर्मचारी नहीं कर पायेंगे. ऐसे में वे लंबे समय से एक ही स्थल पर बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version