उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ मंदिर में 12 जनवरी को होने वाले सनातन धर्म समागम सह हिंदू योद्धा सम्मान समारोह के लिए गुरुवार को गरीबनाथ धाम मंदिर के सेवा दलों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता महंत अभिषेक पाठक ने की. उन्होंने सेवा दलों से जुड़े प्रत्येक सदस्यों और उनके परिवारजनों को इस कार्यक्रम में सम्मिलत होने का आग्रह किया. कार्यक्रम संयोजक वैभव मिश्रा ने सेवा दलों से कहा कि आमंत्रण पत्र सभी छोटे बड़े मंदिरों में पहुंचाया जाए. बैठक में मुख्य रूप से बालाजी परिवार अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, महाकाल सेवा दल के प्रकाश चौहान, रामगढ़ परिवार के अध्यक्ष चंदन गुप्ता, सचिव सोनू राज चौहान, सनातन सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार, सचिव सुधांशू गुप्ता, साहू पोखर सेवा दल के अध्यक्ष गोलू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेवा मंच की अलिश्का चौहान, मां जगदम्बा पुत्र सेवा दल के अध्यक्ष दीप भट्ट, युवा बोल बम सेवा समिति के मनीष सिंह, शिव सेवा समिति के संयोजक मुकेश पटेल सहित जय श्री महाकाल सेवा दल, नव संचेतन सेवा दल, वंदेमातरम सेवा मंच, मां बंगलामुखी सेवा दल, ओम् सेवा दल, महाकाल परिवार के प्रतिनिधि, बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठकने समागम की सफलता हेतु आशीर्वाद दिया. बैठक में जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कविजी, सनातन हिंदू वाहिनी के आचार्य चंद्र किशोर पराशर, अनमोल ठाकुर, गुड्डू शाही, कुणाल श्रीवास्तव, साजन सुमन, अनुष्का चौहान व सूरज मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है