11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU के पीजी विभागों में स्वीकृत से आधे पद खाली, मांगा गया आवेदन

BRABU के पीजी विभागों में 153 पद स्वीकृत हैं. लेकिन यहां महज 76 सीटों पर ही शिक्षक कार्यरत हैं एवं 77 पद रिक्त हैं. जिसे भरने के कवायद की जा रही है.

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के पीजी विभागों में शिक्षकों की भारी कमी है. स्थिति यह है कि 22 पीजी विभागों में शिक्षकों के 153 पद स्वीकृत हैं, जबकि यहां 76 शिक्षक ही कार्यरत हैं. शिक्षकों की कमी के कारण कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं. पीजी विभागों को रिसर्च सेंटर के रूप में जाना जाता है. शिक्षकों की कमी के कारण रिसर्च भी प्रभावित हो रहा है. इसको देखते हुए कुलपति प्रो. डीसी राय ने शिक्षकों की कमी दूर करने की दिशा में पहल की है.

 10 मई तक कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों से मांगा गया आवेदन

प्रो. डीसी राय ने पीजी विभागाें से स्वीकृत पद और कार्यरत शिक्षकों की सूची मंगवाई है. इसके बाद सभी अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों से 10 मई तक आवेदन मांगा गया है. उन्हें कहा गया है कि यदि वे पीजी विभाग में अपनी पोस्टिंग कराना चाहते हैं तो जारी फॉर्मेट को भरें. साथ ही प्राचार्य से फॉरवर्ड करा विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव-1 के कार्यालय में जमा कराएं.

पीजी विभागाध्यक्षों ने शिक्षकों की कमी की ओर आकृष्ट कराया था ध्यान

बीते दिनों कुलपति की ओर से की गई समीक्षा बैठक के दौरान पीजी विभागाध्यक्षों ने विभाग में शिक्षकों की कमी की शिकायत की थी. इससे कक्षाओं के प्रभावित होने और रिसर्च का स्तर गिरने की बात कही थी. नैक मूल्यांकन को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारी चल रही है. ऐसे में सभी विभागों से रिक्ति मंगवाकर पीजी विभागों में शिक्षकों के ट्रांसफर की दिशा में पहल की गई है.

आवेदन करने वाले शिक्षकों को कहा गया है कि शिक्षण व शाेध के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां और अवार्ड काे भी इसमें शामिल करें. साक्ष्य के तौर पर उसकी कॉपी भी आवेदन के साथ संलग्न करें. आवेदन को अग्रसारित करने के बाद प्राचार्य को यह बताना है कि उस काॅलेज में संबंधित विषय के कितने शिक्षकाें का पद स्वीकृत है. आवेदन करने वाले शिक्षक समेत उस विभाग में कार्यरत शिक्षक और रिक्त पदों की संख्या भी मांगी गई है.

विभाग को बेहतर बनाने की बतानी होगी योग्यता

काॅलेज से पीजी विभाग में आने के लिए इच्छुक शिक्षकाें को अपनी योग्यता के साथ ही विभाग के लिए भविष्य की योजना भी बतानी होगी. शिक्षक को 500 शब्दों में यह लिखकर देना होगा कि वे पीजी विभाग में आएंगे तो उसे बेहतर बनाने और रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए उनके पास क्या योजना है.

हिंदी विभाग में स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक कार्यरत

विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों की सूची में हिंदी विभाग इकलौता है जहां स्वीकृत पद से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं. यहां स्वीकृत पदों की संख्या आठ है, जबकि 10 शिक्षक कार्यरत हैं. पर्सियन में चार स्वीकृत पदों में सभी पर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं बांग्ला में चार स्वीकृत पदों में एक भी शिक्षक कार्यरत नहीं हैं.

विभागों में शिक्षकों की स्थिति

विभागस्वीकृत पदकार्यरतरिक्त
बांग्ला404
बॉटनी716
रसायनशास्त्र1046
कॉमर्स844
अर्थशास्त्र945
इलेक्ट्रॉनिक्स651
अंग्रेजी835
भूगोल725
हिंदी810-2
इतिहास972
गृहविज्ञान633
मैथिली422
गणित725
पर्सियन440
दर्शनशास्त्र642
भौतिकी1037
राजनीति विज्ञान963
मनोनविज्ञान826
रशियन422
संस्कृत624
उर्दू642
जूलॉजी725
कुल1537677

Also Read: ANMMCH के न्यूरो विभाग के ओपीडी में पहुंच रहे मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, बाहर सीटी स्कैन कराने का दबाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें