23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवीर भर्ती रैली: ट्रैक पर बिछेगा बालू, हेल्प डेस्क का लगेगा स्टॉल

अग्निवीर भर्ती रैली: ट्रैक पर बिछेगा बालू, हेल्प डेस्क का लगेगा स्टॉल

मुजफ्फरपुर. चक्कर मैदान में 10 जुलाई से अग्निवीर भर्ती रैली होगी. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ मैदान का जायजा लिया. बरसात के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने वर्षा रोधी पंडाल लगाने व ट्रैक पर पर्याप्त मात्रा में बालू बिछाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. मैदान में जल जमाव को दूर करने व नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया. मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, विधि व्यवस्था व भर्ती रैली के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, हेल्प डेस्क की स्थापना, पेयजल शौचालय की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. अब तक की तैयारी पर संतोष जाहिर करते हुए डीएम ने बेहतर आयोजन के लिए कार्ययोजना के तहत काम करने को कहा. बताया गया कि समाहरणालय में अधिकारियों के साथ पूर्व में ही बैठक की जा चुकी है. संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व के ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सहायक समाहर्ता सुश्री डॉ आकांक्षा आनंद, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें