उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भोले की भक्ति में भक्त अपने माथे पर करीब दस लाख रुपये का चंदन लगायेंगे. सावन में चंदन की डिमांड को लेकर दुकानदारों ने बनारस से बड़ी खेप मंगवायी है. श्रावणी महोत्सव के उद्घाटन के दिन 21 जुलाई से ही शहर में चंदन की जमकर बिक्री होगी. गरीबनाथ मंदिर के अलावा शिव मंदिरों में भक्तों को लगाने के लिए चंदन की सबसे अधिक खपत होती है. इसके अलावा भक्त खुद से ही चंदन की खरीदारी करते हैं. एक महीने तक चलने वाले सावन में चंदन का खूब क्रेज रहेगा. यहां से चंदन की खरीदारी जिले के दुकानदारों के अलावा भक्त भी करते हैं. पिछले साल मलमास के कारण आठ सोमवारी पड़ी थी. इस कारण चंदन की इतनी अधिक डिमांड हुई कि दुकानदारों को बनारस से चंदन की कई खेप मंगानी पड़ी. इस बार भी चंदन की बिक्री अधिक होने की उम्मीद है. इस लिहाज से दुकानदारों ने उसकी तैयारी की है. दुकानों में चंदन का पावडर एक किलो के बैग से लेकर पचास ग्राम तक के पैकेट में उपलब्ध है. एक किलो बैग की कीमत 220 रुपये और 50 ग्राम के पैकेट की कीमत 20 रुपये है. वहीं कन्नौज से मंगाये गये 60 ग्राम के चंदन की लकड़ी का पैकेट 120 रुपये में मिल रहा है. टावर स्थित पूजन सामग्रियों के दुकानदार प्रमोद कुमार ने कहा कि इस बार भी चंदन की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है. मंदिरों में एक किलो के पैक में चंदन की सप्लाई होगी, जबकि भक्त 100 ग्राम वाले पैकेट की अधिक खरीदारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है