संगीत समारोह आज, ध्रुपद गायक सरयू पाठक को करेंगे याद
संगीत समारोह आज, ध्रुपद गायक सरयू पाठक को करेंगे याद
-हाल ही में डाक विभाग ने जारी किया था स्मारकीय पोस्टकार्ड
मुजफ्फरपुर.
डाक विभाग की ओर से स्मारकीय पोस्टकार्ड जारी होने के उपलक्ष्य में गरीबनाथ मंदिर, सत्संग भवन में पं. सरयू पाठक ध्रुपद केंद्र की ओर से संगीत सह सम्मान समारोह आयोजित होगा. जिसमें पंडित सत्यनारायण पाठक, पं.रामजी मिश्रा, पं.कामोद पाठक, पं.संगीत व साहित्य मल्लिक, उदयन झा, वंश प्रभात, पंडित संगीत पाठक, पं कौशिक मल्लिक व आनंद मिश्रा को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर शहर के संगीतज्ञ कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे. डाक विभाग ने बिहार के संगीत घराने शीर्षक में छह स्मारकीय पोस्टकार्ड प्रकाशित किये हैं. कार्यक्रम व स्मारकीय टिकटों की प्रदर्शनी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की गयी थी. इसमें दरभंगा घराना के प्रसिद्ध ध्रुपद गायक पं रामचतुर मल्लिक, पं सियाराम तिवारी, पं राम मल्लिक, डुमरांव के राजकुमार श्यामानंद, पं सरयू पाठक व गया के पं कामेश्वर पाठक हैं. पं.सरयू पाठक के पुत्र पं सत्यनारायण पाठक शहर में ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने ध्रुपद घरानों के गायकों पर पोस्टकार्ड शृंखला निकाल कर उन्हें सम्मानित किया है. यह हम संगीतज्ञों के लिए खुशी की बात है.बहुत कम स्मारकीय डाक सामग्री प्रकाशित हुई है
संगीतज्ञ यशवंत पराशर ने कहा कि यह पोस्ट कार्डों की शृंखला की सराहनीय और महत्त्वपूर्ण घटना है. बिहार के व्यक्तित्वों पर बहुत कम स्मारकीय डाक सामग्री प्रकाशित हुई है. संगीत की दुनिया के भी बहुत सारे अहम लोगों पर ऐसे स्मारकीय काम और उनका अध्ययन होना चाहिये. बेतिया घराना छूटा हुआ है. बिहार में ही राग तरंगिणी के लेखक जो छठी शताब्दी में तिरहुत क्षेत्र में पैदा हुए, मांगन खवास, गया के रामुजी, मधुबनी के रामाश्रय झा रामरंग जैसे शास्त्रीय संगीत के विद्वानों पर भी स्मारकीय डाक टिकट जारी होने चाहिये. पं.सरयू पाठक पर स्मारकीय डाक टिकट जारी होने पर संगीतज्ञ डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय कुमार संजू, पं राकेश मिश्र, नवीन झा व प्रेमरंजन ने खुशी जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है