Muzaffarpur News: महिलाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए जीविका दीदियां कम कीमत पर महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध करा रही हैं. मानक के अनुरूप अल्ट्रा थिन जेल आधारित तकनीक से निर्मित इस सेनेटरी पैड की कीमत 30 रुपये है. जीविका दीदियां स्वयं इसका निर्माण करती हैं.
एक महीने में बन रहा दस हजार पैकेट
सकरा में लगे सच्ची सहेली सेनेटरी उत्पादक समूह पैड का निर्माण कर रही है. इसमें फिलहाल 31 जीविका दीदियां काम कर रही हैं. एक महीने में दस हजार पैड का पैकेट बनाया जा रहा है. एक पैकेट में छह पीस पैड रखा जाता है. जीविका द्वारा उत्पादित यह पैड अब वेलफेयर डिपार्टमेंट सहित कई एनजीओ खरीद रहे हैं. अगले महीने से यह पैड प्लास्टिक पैकेट में मार्केट में आ जाएगा. इसके लिए समिति को लाइसेंस मिल चुका है और इस कार्य में डीआरडीए सहयोग कर रहा है.
पैड उत्पादन से दीदियों को मिला रोजगार
सकरा में पैड उत्पादन से दीदियों को रोजगार मिला है. हर पैड में दीदियों को दो रुपए की बचत हो रही है. इसकी मार्केटिंग होने के बाद दीदियों को इससे अच्छा मुनाफा होगा. इसकी मार्केटिंग और हिसाब-किताब के लिए जीविका दीदियों को रखा जा रहा है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो कैफुल्ला ने बताया कि जिस तकनीक से पैड का निर्माण हो रहा है, वैसी तकनीक वाले पैड बहुत कम कंपनियां बनाती है. उसकी कीमत भी 60 से 70 रुपए पैकेट होती है, लेकिन दीदियों द्वारा बनाए गए इस पैड की कीमत फिलहाल 30 रुपये है.
दीदियां ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक भी कर रही है. अगले महीने से बाजार में पैड की आपूर्ति शुरू हो जाएगी. जीविका की स्वास्थ्य व पोषण प्रबंधक शोभा साहू ने कहा कि सकरा में उत्पादित सेनेटरी पैड की आपूर्ति पूरे जिले में होगी. इससे जीविका दीदियों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
Also Read: जिंदा जहरीला सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, इलाज के बीच झाड़-फूंक वाले बाबा के पास गया, फिर…
जीविका दीदियों की ओर से शुरू किया गया सेनेटरी पैड के उत्पादन को विस्तार दिए जाने पर काम हो रहा है. जीविका दीदियां ही इसकी मार्केटिंग संभालेंगी. इससे रोजगार का नया अवसर मिलेगा. दीदियां आर्थिक रूप से समृद्ध हो पाएंगी
– अनीशा, डीपीएम, जीविका