बकाया मानदेय भुगतान के लिए स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

बकाया मानदेय भुगतान के लिए स्वच्छता कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:06 PM

15 से 18 माह तक का मानदेय नहीं दिये जाने का आरोप प्रतिनिधि, औराई प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को कचरा प्रबंधन के तहत स्वच्छता कर्मियों ने लंबित वेतन के लिए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान विभिन्न पंचायतों के दर्जनों स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे. प्रखंड की रतवारा पूर्वी, पश्चिमी, भलुरा, रामपुर, अमनौर, जनार समेत अन्य पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि 15 माह से लेकर 18 माह तक का मानदेय नहीं दिया गया है. इस कारण परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है़ बावजूद विभागीय पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं, लंबित वेतन की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. स्वच्छता कर्मियों द्वारा एक प्रतिवेदन बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा को सौंपा गया़ बीडीओ ने बताया कि विभागीय जांच करते हुए वेतन भुगतान करने की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर रंजीत मंडल, जितेंद्र मंडल, गणेश माझी, राज कुमार सहनी, पंकज सहनी, राजेश सहनी समेत दर्जनों स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version