14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदवारा का संजय सोनार खरीदता था शहर के घरों से चोरी हुए गहने

चंदवारा का संजय सोनार खरीदता था शहर के घरों से चोरी हुए गहने

-मिठनपुरा पुलिस के हत्थे चढ़े चार हिस्ट्रीशीटर चोरों ने किया खुलासा -आभूषण दुकानदार के घर पर पहुंची पुलिस तो बंद मिला ताला -दरभंगा पुलिस लाखों की आभूषण चोरी में संजय को कर चुकी है गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. शहर के घरों से चोरी होने वाले महिलाओं के सोने व चांदी के आभूषण चोर चंदवारा के रहने वाले संजय सोनार के यहां बेचता था. यह खुलासा मिठनपुरा थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े चारों हिस्ट्रीशीटर चोरों ने किया है. पुलिस ने बीते 19 अगस्त की सुबह चर्च रोड स्थित डब्ल्यू एचओ के परित्यक्त भवन से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था. इनमें आबेदा हाइस्कूल के समीप के रहने वाले अजय महतो, रामबाग चौड़ी के मो. चांद , चंदवारा छींट भगवतीपुर के दिलीप सिंह और मो. मुर्तजा शामिल था. वहीं उनके दो साथी सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी के मो. ननकी उर्फ मिठाई लाल और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर के रहने वाले किशन साह मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने पकड़ाये शातिरों से पूछताछ किया तो बताया गया कि दिन में प्रतिदिन ये शातिर साइकिल से शहर के गली- गली घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे. रात में चर्च रोड स्थित एब्ल्यू एचओ के परित्यक्त भवन के समीप इकट्ठा होते थे. वहां झाड़ी में साइकिल लगा लगातार पैदल ही टारगेट घर के पास पहुंचते थे. खिड़की को लोहे के नुकीले रॉड या कटर से काट कर या पेचकस से खोलकर कमरे में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिर, चोरी का माल लेकर वापस डब्ल्यूएचओ के परित्यक्त भवन में पहुंचते थे. वहां आपस में पैसा व आभूषण का बंटवारा करके वापस साइकिल से अपने- अपने घर चले जाते थे. रास्ते में पुलिस रोकता था तो मजदूरी करके लौटने की बात बताता था. चोरी किया गया गहना चंदवारा के संजय सोनार के यहां बेचने की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो दुकान व घर में ताला लगा मिला. जांच में पता चला कि पिछले सप्ताह ही दरभंगा जिले की पुलिस ने लाखों की चोरी का आभूषण खरीदने में संजय सोना को गिरफ्तार करके ले गयी है. अब मिठनपुरा थाने की पुलिस उनके थाना क्षेत्र में हुए आधा दर्जन से अधिक गृहभेदन के केस में चोरी का आभूषण खरीदने को लेकर रिमांड करेगी. जल्द ही दरभंगा पुलिस से मिठनपुरा थाने की पुलिस संपर्क साधेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel