मुजफ्फरपुर.
बेला फेज वन इलाके में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति वर्मा को गोली मारने के मामले में मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी रौशन कुमार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के अदालत में पेश किया गया. न्यायालय ने इस केस में उसे न्यायिक रिमांड के बाद जेल वापस कर दिया. बेला थानेदार रंजना वर्मा ने कोर्ट में प्रस्तुत होकर कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि बेला गोली कांड से पहले ही रौशन को मनियारी थाने की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह जेल जाने से पहले संस्कृति वर्मा या उसके पति की हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी की पेशगी में 50 हजार रुपये लिया था. जेल जाने के बाद रौशन के अन्य अपराधी साथियों सुपारी की शेष राशि लेकर घटना को अंजाम दिया था. बेला थानेदार की दलील और कोर्ट में पेश की गयी डायरी को देखने के बाद रौशन के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल अधीक्षक को भेजा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है