मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाना होगा आसान, आज से आनंद विहार के लिए चलेगी सप्तक्रांति क्लोन
Muzaffarpur News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सप्तक्रांति की स्पेशल क्लोन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, नरकटियागंज, पनियहवा होते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी.
Muzaffarpur News: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सप्तक्रांति की स्पेशल क्लोन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन 14 फेरे लगायेगी. 05283 ट्रेन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी, नरकटियागंज, पनियहवा होते हुए आनंद विहार दिल्ली जायेगी.
22 घंटे में पहुचेगी दिल्ली
मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के बीच चार स्टापेज दिये गये हैं. वहीं 05284 आनंद विहार दिल्ली-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल 25 अगस्त से सात सितंबर तक 14 फेरे लगायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने सोनपुर सहित अन्य रेलमंडलों को भी इसकी सूचना दी है. अप में यह ट्रेन साढ़े 22 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी. वहीं डाउन में यह ट्रेन एक घंटा पहले साढ़े 21 घंटे में मुजफ्फरपुर आ जायेगी.
सात स्लीपर व आठ जनरल कोच के साथ, 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी ट्रेन
इस ट्रेन में सात स्लीपर व आठ जनरल कोच लगे हैं. दो एसएलआर कोच मिलाकर 17 कोच होंगे. ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 6.30 बजे खुलेगी. दूसरे दिन पांच बजे सुबह में आनंद विहार पहुंचेगी. बता दें कि हाल में रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए मुजफ्फरपुर से सोनपुर, पाटलिपुत्र होते हुए आनंद विहार के लिए हर दिन 05219 व आनंद विहार से 05220 चला रही है. लेकिन यह ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रहीं हैं.
यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जल्द ही शिक्षा विभाग में होगी डेढ़ लाख पदों पर फिर से नियुक्ति