ढाई घंटे की देर से खुली सप्तक्रांति, यात्री हुए परेशान
ढाई घंटे की देर से खुली सप्तक्रांति, यात्री हुए परेशान
मुजफ्फरपुर. एनआइ वर्क के कारण बुधवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे रि- शिड्यूल थी. हालांकि ढाई घंटे देर के साथ ट्रेन दोपहर के करीब 2 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुली. इस बीच इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री परेशान रहे. कई यात्री समय से पहले जंक्शन पर पहुंच गये, लेकिन उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा. कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर भी कोई सूचना रि-शिड्यूल होने के बारे में नहीं मिली है. आज गोबरसही में समपार फाटक दिवस पर जागरूकता अभियान समपार फाटक दिवस गुरुवार को है. ऐसे में रेलवे की ओर से दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को गोबरसही गुमटी के पास रेलवे की ओर से राहगीरों को जागरूक किया जायेगा. सेफ्टी के बारे में पंपलेट भी बांटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है