22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्तक्रांति नौ घंटे लेट, पानी के लिए जूझे

सप्तक्रांति नौ घंटे लेट, पानी के लिए जूझे

-आनंद विहार से री-शिड्यूल हो कर खुली

-सुबह दस बजे से ही कोच में पानी खत्म

मुजफ्फरपुर.

आनंद विहार से आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) बुधवार को 9 घंटे लेट रात में जंक्शन पहुंची. इसके यहां पहुंचने का निर्धारित समय सुबह के 11 बजे है.रेल प्रशासन ने करीब 4 घंटे इसे री-शिड्यूल किया था. इसके बाद गाड़ी लेट होती चली गयी. ट्रेन में अधिकांश मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के यात्री थे. वे सुबह 10 बजे से ही पानी के संकट से जूझते रहे. दीपक ने बताया कि कोच में शौचालय से लेकर वाश बेसिन तक की टोंटी में पानी नहीं आ रहा था. आदित्य ठाकुर ने बताया कि यात्रियों को काफी परेशानी हुई. शिकायत के बाद भी कई स्टेशनों से ट्रेन गुजर गयी, लेकिन पानी नहीं भरा गया. बता दें कि बीते दिनों आनंद विहार जाने वाली गाड़ी सात घंटे से अधिक की देरी से पहुंची थी.

============================

पायलटों की ड्यूटी साइन ऑन से साइन ऑफ 8 घंटे हो

मुजफ्फरपुर.

ऑल इंडिया लोकाे रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखा सचिन बिरझन चौधरी ने जंक्शन पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. लोको पायलटों की ड्यूटी साइन ऑन से साइन ऑफ 8 घंटे तय करने, जनवरी 2024 से डीए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद टीए के अनुपात में किमी अलाउंस में भी 25 फीसदी का इजाफा करने सहित 10 मांगों को ज्ञापन दिया. बताया कि मुजफ्फरपुर डिविजन सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर लोको रनिंग स्टाफ के लिए पर्याप्त सुविधा अनुकूल आवास कम हैं. एसोसिएशन ने मांग की है कि 4 साप्ताहिक विश्राम दें. वहीं लगातार दो रात्रि से ज्यादा कार्य नहीं लिया जाए. ऐसी और मांग पर उचित निर्देश दिये जाने का निवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें