धनेटा स्टेशन पर तीन घंटे रुकी रही सप्तक्रांति

धनेटा स्टेशन पर तीन घंटे रुकी रही सप्तक्रांति

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:50 PM
an image

-इंजन फेल होने से लखनऊ व मुरादाबाद के बीच खड़ी रह गयी-कोच अटेंडेंट को नहीं पता था, क्यों ठहरी हुई है एक्सप्रेस ट्रेन

मुजफ्फरपुर.

सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) का इंजन बुधवार रात फेल हो गया. यह ट्रेन आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चली थी. पर गाड़ी लखनऊ व मुरादाबाद के बीच धनेटा स्टेशन पर रुकी रह गयी. वहां तीन घंटे तक यह ठहरी रही. सफर कर रहे यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था. कोच अटेंडेंट भी कुछ नहीं बता पा रहे थे.समस्या के बारे में सूचना मिलने के बाद डीआरएम मुरादाबाद ने नया इंजन व टीम भेजी. इंजन चेंज होने के बाद रात के दस बजे ट्रेन धनेटा स्टेशन से खुली. बता दें कि मुरादाबाद से गाड़ी 5.44 बजे खुली थी, वहीं बीच में ही इंजन फेल होने की समस्या के बाद गाड़ी चार घंटे से अधिक लेट हो कर देर रात 2.40 बजे लखनऊ पहुंची. इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसी टू में सफर कर रहे ऋतु राज मिश्रा, शिवम मिश्रा, संजीव कुमार ने बताया कि घंटों गाड़ी खड़ी रही. यात्री परेशान थे, लेकिन कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही थी. यह गाड़ी गुरुवार को तीन घंटे लेट दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version