Loading election data...

सरकारी शिक्षक ने पढ़ाते-पढ़ाते छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया, लेकर हुआ फरार, रचा ली शादी

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में तैनात सरकारी शिक्षक छात्रा को लेकर हुए फरार

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:57 PM

:: गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार : वापस स्कूल में योगदान करने पहुंचा तो परिसर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा :: कुढ़नी प्रखंड के एक स्कूल का है मामला, मामले को लीपापोती करने में जुटा स्कूल प्रबंधन ——————————— अंकित कुमार, मुजफ्फरपुर मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी तो हर किसी ने सुनी है. इसके दो दशक बीत चुके हैं पर यह इकलौता मामला नहीं है जिसने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार किया हो. इसबार मुजफ्फरपुर जिले से गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुढ़नी प्रखंड के एक प्लस टू स्कूल में गुरु 10वीं की नाबालिग छात्रा को पाठ्यक्रम का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते प्रेम के जाल में फंसाया. इसके बाद उसे लेकर फरार हो गया और शादी भी रचा ली. जब वापस लौटा तो स्कूल में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. स्थानीय लोग स्कूल परिसर में जुट गये. प्रधानाध्यापक समेत स्कूल में नियुक्त शिक्षक आरोपित को योगदान कराने पर दो खेमे में बंट गये. अब स्कूल प्रबंधन मामले की लीपापोती करने में लगा हुआ है. 26 जुलाई को मेडिकल लीव लेकर फरार हुआ था शिक्षक, लौटा तो शादी की बात आयी सामने : बताया जा रहा है कि शिक्षक पहले छात्रा को लेकर भागा पर ग्रामीणों के दबाव में छात्रा को बरामद कर लिया गया. बाद में दोबारा भागा और जब लौटा तो उसने शादी रचा रखी थी. उसकी तस्वीर भी ग्रुप्स में वायरल हो रही है. पूरे प्रकड़न को 45 दिनों के भीतर अंजाम दिया गया है. 26 जुलाई को यह आरोपित शिक्षक मेडिकल अवकाश बताकर स्कूल से निकला था. इसके बाद वह छात्रा को लेकर भागा. छात्रा बरामद हुई और इसके ठीक एक सप्ताह बाद फिर से यह प्रकरन दोहराया. जबतक छात्रा के परिजन कुछ सोच पाते उसने शादी रचा ली. इसकी तस्वीर भी ग्रुप्स में पोस्ट कर दी. —————————- स्कूल की 10वीं की छात्रा को लेकर फरार होने और उससे शादी रचाने की शिकायत मंगलवार की देर शाम मिली है. इसकी जांच की जाएगी. यदि यह मामला सही होगा तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचना दी जाएगी. बच्ची नाबालिग होगी तो प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी. – अजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version