सत्येंद्र को प्रोडक्शन पर लाया जाएगा मुजफ्फरपुर, सिटी एसपी ने सदर थानेदार को दिया निर्देश
300 से अधिक ट्रक लीज पर लेकर गायब करने के आरोपी सत्येंद्र सिंह को
संवाददाता, मुजफ्फरपुर 300 से अधिक ट्रक लीज पर लेकर गायब करने के आरोपी सत्येंद्र सिंह को प्रोडक्शन पर मुजफ्फरपुर लाया जायेगा. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने इस बाबत सदर थानेदार अस्मित कुमार को निर्देश दिया है. उन्होंने थानेदार को कहा है कि सत्येंद्र पर जितनी भी प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज है उन सभी मामलों की सूची तैयार करके उसको प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करें. फिलहाल, सदर थाने की पुलिस ने करीब ट्रक लीज पर लेकर गायब करने के 12 मामलों में कोर्ट में नागेंद्र व सत्येंद्र के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. अब छत्तीसगढ़ से सत्येंद्र के मुजफ्फरपुर लाये जाने के बाद पुलिस को करोड़ों रुपये के ट्रक लीज पर लेकर बेच देने के केस में पुलिस को अहम सुराग हासिल हो सकता है. इससे पहले जिला पुलिस की टीम ने सत्येंद्र के साथी नागेंद्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. बताया जाता है कि वर्तमान में नागेंद्र मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में ही बंद है. जानकारी हो कि, सदर थाने में ट्रक लीज पर लेकर गायब करने को लेकर 50 से अधिक प्राथमिकी सत्येंद्र व नागेंद्र के खिलाफ दर्ज है. इनमें से छह केस के आइओ फकुली थानेदार ललन कुमार ने चार्जशीट दायर की है. बताया जाता है कि सत्येंद्र सिंह को सदर थाने की पुलिस प्राथमिकी होने के बाद से गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस उसको दूसरी बार गिरफ्तार कर चुकी है उसके ऊपर जमानत पर बाहर निकले के बाद भी ट्रक चोरी को लेकर एफआइआर दर्ज किया गया था. इसके बाद फिर से दूसरी बार छत्तीसगढ़ में ही करीब 15 दिन पहले गिरफ्तारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है