पेड़ से लटक आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचाया

पेड़ से लटक आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को बचाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:43 AM

प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में पेड़ से लटक कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया. विशनपुर निवासी मो अजीजुल के करीब 26 वर्षीय पुत्र मो शफीक गुरुवार को पेड़ में फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. स्थानीय लोगों के नजर पड़ने पर आनन-फानन में फंदे को काटकर युवक की जान बचायी गयी. युवक को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए लोग ले गये, जहां पर उसका इलाज हो रहा है. उसके पिता ने बताया कि शफीक को दो पत्नी है. पहली पत्नी से अनबन रहने के कारण कोर्ट में मामला चल रहा है. आशंका है कि इसी पारिवारिक विवाद के कारण वह आत्महत्या करने का कदम उठाया है. पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि युवक की इलाज की गयी है. वह खतरे से बाहर है. युवक ने गिरने के कारण चोटिल होने की बात बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version